
बालों की इन समस्याओं से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय
बहुत से लोग अपनी बालो की समस्या को लेकर परेशान रहते है। उसकी वजह है उनके बालों में तेलीय पन रहता है। जिसकी वजह से उनके बाल चिपचिपे हो जाते है और शैम्पू करने के बावजूद बालों का तेलीय पन खत्म नहीं होता है।
ज्यादा शैम्पू के इस्तेमाल से बाल रूखे व बेजान हो जाते है। इसकी वजह से बाल टूटने भी लग जाते है। इससे निजात के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकते है। जिससे आपको बालों की इन समस्याओं से निजात मिल पाएगा। आइए जानते है कौन से है वो घरेलू उपाय
तेलीय बालो से ऐसे मिलेंगी निजात
1. मुल्तानी मिट्टी
बाल के तेलीय पन को हटाने के आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और पानी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा दे। फिर लगभग 20 मिनट बात गुनगुने पानी से बालों को धो ले । इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार प्रयोग करें।
2. सेब का सिरका
बालों की इस समस्या के लिए सेब के सिरके का प्रयोग कर सकते है। सेब के सिरके में पाया जाने वाला एसिटिक एसिड भी सिर की त्वचा का पीएच बैलेंस सुधार देता है। इसके लिए आपको तीन चम्मच सेब का सिरके को ले और उसे एक कप पानी में मिला ले। बालो को धुलने के बाद शैंपू इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगा ले। इस मिश्रण को लगभग 30 मिनट लगे रहने के बाद धो ले।
3. पुदीना
पुदीना पेट के साथ ऑयली हेयर के लिए भी फायदेमंद होता है। आप पुदीने की लगभग 20 ताजा पत्तियां लेकर दो गिलास पानी के साथ 20 मिनट तक उबालें। इस पानी में अपना रेगुलर शैंपू मिलाएं और इससे बाल धोएं।