
प्रयागराज हत्याकांड: मायावती ने बीजेपी संग सपा को घेरा
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी हाल में दबंगों द्वारा
लखनऊ: प्रयागराज में एक ही परिवार में 4 लोगों की नेशंस हत्या के बाद बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को भी कठघरे में खड़ा किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी भी समाजवादी पार्टी के नक्शे कदम पर चल रही है।
गौरतलब है कि आज मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी हाल में दबंगों द्वारा की गई एक दलित परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या अति दुखद दिन शर्मनाक है, यह घटना भी सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाती है ऐसा लगता है कि इस मामले में बीजेपी भी अब सपा सरकार के ही नक्शे कदम पर चल रही है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे बाबूलाल भंवरा के नेतृत्व वाले बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण यह घटना हुई है वहीं बसपा या मांग करती है कि सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए सजा दे।