
Uttarkhand Election 2022 : हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर आज हल्द्वानी में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अब बीजेपी ने प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों को उतारने की शुरुआत कर दी है। इसी के चलते मंगलवार को हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर हल्द्वानी के भाजपा कार्यालय के पास के बैंक्वेट हाल में तकरीबन 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने चुनाव को लेकर होने वाली जनसभा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, ” तीन फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रामनगर में सभा होगी। इसके अलावा वर्चुअल सभाएं भी जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लालकुआं भी जा सकते हैं।”
तीन फरवरी को जेपी नड्डा रामनगर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
तीन फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामनगर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी। दीवान सिंह बिष्ट के लिए प्रचार करेंगे। जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। कोविड गाइडलाइन व चुनाव आयोग की निर्धारित संख्या में अनुमति के आधार पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।