
खुशखबरी ! प्रदेश में अगले पांच सालों में लाखों युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार
योगी सरकार अगले पांच वर्षों में एक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही
# सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग नीति के तहत सरकार ने तय किया है लक्ष्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक पसंदीदा गन्तव्य के रूप में विकसित करना चाहती है। सरकार का लक्ष्य 40 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करना है। इसके माध्यम से अगले पांच सालों में चार लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
लखनऊ: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
योगी सरकार अगले पांच वर्षों में एक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक उद्योग नीति के तहत उद्योगों को प्रदेश में स्थापित किया जाएगा। इससे न केवल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार का भी सृजन होगा।
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, गुजरात की 6000 महिलाओं के साथ किया घूमर
40 हजार करोड़ का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य
प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि सूचना प्रौद्योगिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के जरिए अगले पांच साल में 40 हजार करोड़ का निवेश आकर्षित करने का है। साथ ही युवाओं को चार लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का है। इसके तहत तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर्स की स्थापना करने का लक्ष्य है। साथ ही तीन उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना किया जाना है। सरकार उद्योग के लिए विश्वस्तरीय इको सिस्टम का निर्माण करना चाहती है।