
TrendingUttar Pradesh
जौनपुर: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
अब्बोपुर गांव के राजू बिंद के वहां से मशीन ढलाई कर
जौनपुरः खेतासराय-दीदारगंज सड़क पर जमदहां गांव के पास ट्रैक्टर सहित ढलाई मशीन गड्ढे में पलट गई। भीषण हादसे 03 मजदूरों सहित 04 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल मजदूर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब्बोपुर गांव के राजू बिंद के वहां से मशीन ढलाई कर वापस आ रही थी। मशीन पर लेबर भी पीछे बैठ थे। खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर जमदहां गांव के पास साइकिल सवार मानीखुर्द का रहने वाला प्रदीप प्रजापति उसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद ढलाई मशीन सहित ट्रैक्टर साइकिल सवार को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।
हादसे में साइकिल सवार प्रदीप प्रजापति सहित मशीन पर बैठे अब्बोपुर के रहने वाले चिंतेलाल और हरिश्चंद्र गौतम, खलौतीपुर के रहने वाले शंकर बिंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अब्बोपुर के रहने वाले राम शकल बिंद घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के कब्जे में ले लिया। घायल शकल बिंद को अस्पताल में भर्ती कराया है।