
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ में भी मतदान होने हैं। ऐसे में जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है। दिग्गज नेताओं की फौज प्रचार के लिए मैदान में उतार चुकी है। वहीं आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी उम्मीदवार नीरज बोरा के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करीब 3 बजे डालीगंज इलाके में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद 4.30 बजे माधव सभागार में जनसभा को संबोधित करेंगे। माधव सभागार में जनसभा को संबोधित करने के बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि, 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। 16 जिलों के 59 सीटों पर मतदान होगा। इन 59 सीटों पर करीब 50 फीसदी सीटें यादव बाहुल्य मानी जाती हैं। जहां पर हार-जीत का फैसला यही वोटर्स तय करते हैं। 2017 में बीजेपी ने इनमें से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी।