
पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भयंकर आग, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
बिहार : अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के विश्वेश्वरैया भवन (Visvesvaraya Bhawan) में आज सुबह आग लग गई। जहां सूचना मिलते ही फायग ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। और आग पर काबू पानी में लगी हुई है। यह आग तीसरी मंजिल पर लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आ रही है। वहीं दमकल अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल अभी आग पर काबू पा लिया गया है। और अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है।
ये भी पढ़े :- कुदरा थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान , दर्जनों घरों पर चला बुलडोजर
विश्वेश्वरैया भवन मे चल रहा था रेनोवेशन
पटना (Patna) के डीएम चंद्रशेखर सिंह(Chandrashekhar Singh) ने बताया कि विश्वेश्वरैया भवन में रेनोवेशन का काम चल रहा था. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग का फैलाव ज्यादा होने पर NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट से फायर इंजन भी मंगवाया गया है. बता दें कि विश्वेश्वरैया भवन के जिस हिस्से में आग लगी है, वहां लघु जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय हैं. आग का असर तीसरी से पांचवीं मंजिल तक हुआ है.
ये भी पढ़े :- बिहार के नालंदा में बारात लेकर आए दुल्हे की घर पहुंची लाश, जानिये क्या है पूरा मामला
आग के कारणों की नही हुई पुष्टि
विश्वेश्वरैया भवन में आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते भवन में आग लगी होगी. विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को नियंत्रित करने में जुट गई. जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उसे बुझा दिया गया है, लेकिन 5वीं मंजिल से अभी भी काला धुआं निकल रहा है. कमरे में आग की लपटें उठ रही हैं.