
TrendingUttar Pradesh
स्मार्ट सिटी बरेली को मिली इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, लोगों में उत्साह
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली में 25 बसों का संचालन होना है। पहले चरण में 12 बसें स्वीकृत हुई
बरेली: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार से बरेली में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया। बसों में बैठने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। बैठने के बाद लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली में 25 बसों का संचालन होना है। पहले चरण में 12 बसें स्वीकृत हुई हैं। इनमें से 5 बसें बरेली को मिल गई है। बरेली में रेलवे जंक्शन से कचहरी, चौपुला, सीबीगंज होते हुए रबड़ फैक्ट्री तक एक बस जाएगी। दूसरी बस जंक्शन से पटेल चौक, चौपुला चौराहा, मिनी बायपास, इज्जत नगर होते हुए भोजीपुरा जाएगी।
रेलवे जंक्शन से ही शाहमत गंज, सेटेलाइट, रोहिलखंड यूनिवर्सिटी होते हुए बस रिठौरा तक भी जाएगी। इसके अलावा सुभाष नगर से थाना बारादरी, आईवीआरआई रोड जनकपुरी होते हुए बस मॉडल टाउन पहुंचेगी। कुआं टांडा से श्यामगंज, बिथरी चैनपुर, जाट रेजीमेंट सेंटर होते हुए बस नरियावल जाएगी। इसके अलावा श्यामगंज से फरीदपुर वाया पीएसी गेट रजऊ होते हुए मानसस्थली गेट तक जाएगी। बस में न्यूनतम किराया 10 और अधिकतम किराया 35 रुपये है।