
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार, फिर बोले- NCP के नाम और चिन्ह पर लड़ेंगे सभी चुनाव
मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद उन्होंने ट्विटर प्रोफाइल बदला और लिखा- डिप्टी सीएम ऑफ महाराष्ट्र।
अजित पवार के साथ आठ विधायक छगन भुजबल, अनिल पाटिल, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, सुनील वलसाड, धर्मराव अत्राम, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ राजभवन पहुंचे और फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवणीस की मौजूदगी में सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, आज हमने महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है और मंत्री पद की शपथ ली है। विभागों पर बाद में चर्चा होगी। राष्ट्रीय स्तर पर सभी पहलुओं पर विचार करते हुए हमने ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा, हमने NCP के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला लिया। हमने आज शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।
हम सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे: अजित पवार
अजित पवार ने कहा कि कई लोग हमारी आलोचना करेंगे परन्तु हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे, इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हमने NCP पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे। पवार ने आगे कहा कि कुछ विधायकों से इस वक़्त संपर्क नहीं हो पा रहा क्योंकि वे देश से बाहर हैं, लेकिन मैंने उन सभी से बात की है और वे हमारे फैसले से सहमत हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, पार्टी के नाते हमने ये फैसला लिया है। पूरे विधायक हमारे साथ हैं, पार्टी के सांसद हमारे साथ हैं। पार्टी के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं।