
पटना: सीएम नितीश कुमार ने चिराग को कहा- ‘बच्चा’ , मचा सियासी बवाल
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि रामविलास पासवान के बारे में जो अपमानजनक बाद मुख्यमंत्री ने कही है उसके लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
पटना: पटना में आज हो रहे उपचुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी शादी का जिक्र करते हुए उनके पुत्र चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को बच्चा कह दिया है इसको लेकर अब बिहार में सियासी घमासान मच गया। सीएम नीतीश कुमार के चिराग पासवान को बच्चा कहने पर बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री बहस से भाग रहे इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि रामविलास पासवान के बारे में जो अपमानजनक बाद मुख्यमंत्री ने कही है उसके लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी नेता ने कहा नीतीश कुमार हर किसी को बच्चा-बच्चा कहते हुए फिर रहे हैं राजनीति में कोई छोटा बड़ा नहीं होता। देश के कई राज्यों में कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं।राजनीति में उम्र के तकाजी के आधार पर सभी को ऐसे व्यक्त नहीं करेंगे तो ऐसा लगता है कि वह समय से भाग रहे हैं।