TrendingUttar Pradesh

Prayagraj : पिकनिक मनाने जा रहे छात्रों की बस पलटी, दो की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

प्रयागराज : जौनपुर से स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर प्रयागराज आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। सुबह 9 बजे के करीब हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर छात्रों से भरी बस पलट गई, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई। करीब दर्जन भर अन्य छात्र घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे में घायल दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज (Kanti Devi Inter College) के छात्र एक प्राइवेट बस में सवार होकर प्रयागराज पिकनिक मनाने जा रहे थे। तभी हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी। घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 बच्चे सवार थे।

ये भी पढ़े :- Delhi : फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी भयंकर आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

CM योगी ने हादसे पर जताया दुःख, समुचित उपचार के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने प्रयागराज(Prayagraj) में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल बच्चों का समुचित उपचार कराया जाए। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: