
प्रयागराज: नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार 2.0 में दोबारा कैबिनेट मंत्री बनने में कामयाब हो गए हैं। नंदी ने प्रयागराज की दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं। 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी के परवेज अहमद टंकी को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। जिसके बाद योगी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था।
नंद गोपाल गुप्ता की सियासी पारी 2007 में बसपा के साथ शुरू हुई थी। इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट से पहले प्रयास में ही भाजपा के कद्दावर नेता पं. केशरीनाथ त्रिपाठी को मात दी थी। यही वजह थी कि बसपा सरकार में उन्हें मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया गया था।
2012 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा के टिकट पर लड़े लेकिन सपा प्रत्याशी हाजी परवेज अहमद से 414 मतों से पराजित हुए। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमाया लेकिन जनता का आशीर्वाद नहीं मिला और चुनाव हार गए।