
कैब ड्राइवर ने किया फैशन ब्रांड आउटलेट में काम करने वाली महिला का बलात्कार
गुरुग्राम : बुधवार रात को एक कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर एक फैशन ब्रांड के साथ काम करने वाली कर्मचारी के साथ अपनी कार के अंदर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि वो इस कैब को शेयरिंग कैब समझ कर बैठी थी।
इस संबंध में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है जो यहां एमजी रोड पर एक फैशन ब्रांड आउटलेट में काम करती है।
पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 27 जुलाई को रात करीब 8 बजे वह MG रोड मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास गाड़ी का इंतजार कर रही थी। आरोपी गेट पर खड़ा हो कर आया नगर की सवारियों को बैठने को कह रहा था। महिला को लगा कि ये एक शेयरिंग कैब है। जिस कारण वो कैब में बैठ गई।
महिला ने बताया “ड्राइवर दिल्ली की सवारियों को आवाज दे रहा था। पूछने पर में उसके साथ बैठने चली गई। ड्राइवर ने मुझे सामने बैठने को कहा , जिससे वो पीछे ज्यादा सवारी बैठा सके। उसके बाद मैंने अपने पति को जानकारी दी। बाद में ड्राइवर मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा , यहाँ तक की उसने मेरा पर्स भी छीन लिया। ”
महिला ने बताया कि कुछ देर बाद कैब ड्राइवर कार को एक सुनसान जगह ले गया। यहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया। बाद में उसे आगा बॉर्डर पर छोड़ कर और उसका सारा सामान लौटा कर भाग गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
ये भी पढ़े :- राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र को घेरा, सरकार कर रही अंधाधुध टैक्स वसूली