
लखनऊ में फिर दहशत, ऑटो चालक को थप्पड़ के साथ पड़े चप्पल वीडियो वायरल
लखनऊ की थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी का मामला सामने आने के बाद तो सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो की लाइन लग गई। सोशल मीडिया पर रोजाना ना जाने ऐसी ही कितने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। अभी प्रियदर्शिनी का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि लखनऊ में इसी तरह का एक और मामला सामने आ गया। अब एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है।
खबरों के मुताबिक ये वीडियो लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे का है। वायरल वीडियो में एक टेंपो ड्राइवर को एक महिला थप्पड़ और चप्पल से पीट रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक दो पुरुषों से पूरा किराया मांग रहा है, तभी साड़ी पहने एक महिला आती है और चप्पल निकालकर ऑटो चालक की पिटाई कर देती है।
इस दौरान ऑटो चालक घबरा जाता है। ऑटो चालक वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड से मदद मांगता रहा। टैफिक पुलिस बहुत मुश्किल से ऑटो चालक को बचा पाया। सिपाही के सामने ही महिला पीटाई कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
इस वीडियो को ट्विटर पर Md. Xuhaib Alam के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि लखनऊ में इसबार किराया पूरा मांगने पर कंडक्टर के साथ महिला ने किया थप्पड़ कांड + चप्पल कांड मामला टेहडी पुलिया का है और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है, पास में ही पुलिस चौकी और पिंक बूथ भी हैमहिला के साथ दो पुरूष भी थे मौजूद।
लखनऊ में इसबार किराया पूरा मांगने पर कंडक्टर के साथ महिला ने किया थप्पड़ कांड + चप्पल कांड
मामला टेहडी पुलिया का है और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद है, पास में ही पुलिस चौकी और पिंक बूथ भी है
महिला के साथ दो पुरूष भी थे मौजूद#thappad_kaand + #chappal_kaand #lucknowviralvideo pic.twitter.com/t8QQkzrQcA— Md. Xuhaib Alam (@Zuhaibalam87) August 21, 2021
यह भी पढ़ें- नीति आयोग ने जारी की चेतावनी, सितंबर में आ सकते हैं 4-5 लाख केस रोजाना