
रायबरेली: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांधी परिवार के गढ़ में हुंकार भरेंगे। वह आईटीआई स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 31 दिसंबर को सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। डीएम वैभव श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
विधानसभा चुनाव से पहले गांधी परिवार के गढ़ में पार्टियां अपना दमखम दिखाकर अधिक से अधिक सीटें जीतने का दंभ भर रही हैं। पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो दिन रायबरेली में रहकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शहर के जिला अस्पताल स्थित रिफार्म क्लब में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूूं’ कार्यक्रम से चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया।
अब मुख्यमंत्री योगी भी गांधी परिवार के गढ़ में चुनाव से पहले अपना दमखम दिखाएंगे। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो मुख्यमंत्री का अभी कोई कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन 31 दिसंबर के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री अपने दौरे में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।