
पुलिस भर्ती कराने को लेकर गुस्साए बेरोजगारों ने किया सीएम आवास का घेराव, लगाए ये नारे
देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा पुलिस के विभिन्न पदों पर भर्ती कराने को लेकर मांग कर रहे बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास का घिराव किया। भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगारों को पुलिस बल ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर फिलहाल रोक दिया। जिसके बाद मजबूर बेरोजगारों ने सड़क पर धरना देना शुरू किया । जिसके बाद मुख्यमंत्री जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद बेरोजगार माने और धरना प्रदर्शन खत्म कर वापस लौट गए।
बीते शुक्रवार को देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनरतले राज्य के तमाम युवा परेड ग्राउंड में इकठ्ठा हुए थे। विरोध कर रहे सभी युवक नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले। हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर पुलिस ने रोका तो बेरोजगारों की नोकझोंक हो गई। इसके बाद वहीं धरने पर बैठ गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ राजेश सेठी ने मौके पर पहुंचकर बेरोजगारों की मांग सुनी।
इसके साथ ही जनसम्पर्क अधिकारी ने दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की भी बात कही है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि, “बेरोजगार लंबे समय से आंदोलनरत हैं, बावजूद शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही। कहा मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।” विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में विनोद कुमार, रंजीत सिंह, विवेक रावत, ऋषभ, मनीष श्रीवास्तव, राहुल नेगी आदि लोग शामिल रहे।