PoliticsTrending

UP Election 2022 : RLD और सपा के बीच गठबंधन , इस दिन होगा आधिकारिक ऐलान

किसान आंदोलन में लोक दल ने डाली नई जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने का फैसला कर चुके राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों का भी बंटवारा भी हो चुका है। बता दें कि आप दोनों ही पार्टी के नेता नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन से पहले अकारी अलार्म करने की तैयारी में है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों पार्टी के नेताओं के बीच लखनऊ के पांच सितारा होटल का हाल बुक कर दिया गया है जहां दोनों दलों के नेता एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

समाजवादी और लोकदल के बीच सीटों के बंटवारे में फंसा पेंच

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन ने 40 सीटें मांग रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी 32 सीटें देने की बात स्वीकार कर चुकी है। किसी भी पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है बल्कि दोनों पार्टी के नेताओं ने गठबंधन स्वीकार किया। अब देखना यह होगा कि लोक दल और समाजवादी के पार्टी के बीच कितनी सीटों पर सहमति बनती है।

किसान आंदोलन में लोक दल ने डाली नई जान

गौरतलब है कि यूपी की विधानसभा में अभी समाजवादी पार्टी के 49 विधायक ने जबकि राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक नहीं है। जयंत चौधरी खुद विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं और अपनी बिना पिता की मौजूदगी में जयंत का यह पहला चुनाव होगा माना जा रहा है कि लगातार चल रहे किसान आंदोलन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जाट बिरादरी पर इसके आसन ने राष्ट्रीय लोक दल में नई जान फूंक दी है अब देखना यह होगा कि लोकदल विधानसभा में क्या करिश्माई कर पाता है।

जयंत ने जारी किया घोषणापत्र

आपको बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व जयंत चौधरी ने लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम करके पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। हालांकि जयंती के इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता इसमें शामिल नहीं हुआ। क्या इससे यह साबित होता है कि लोकदल संकल्प पत्र जारी करके समाजवादी पार्टी पर ज्यादा सीटें देने का दबाव बनाना चाहती है। इस पर जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हमने पहले संकल्प पत्र को जारी करके प्रदेश की जनता को बताया है कि राष्ट्रीय लोकदल के मुद्दे क्या है जब गठबंधन होगा जो भी कवन सीजी होंगी वह हम सब साथ बैठकर तय करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: