
TrendingUttar Pradesh
दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान
वर्तमान दर को 34% से बढ़ाकर 38% करने का निर्णय लिया है।
सीएम योगी ने किया भत्ता बढ़ाने का ऐलान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार( yogi sarkaar) ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों(state employ) को दीवाली(diwali) का शानदारा तोहफा देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने राज्य कर्मचारी, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की वर्तमान दर को 34% से बढ़ाकर 38% करने का निर्णय लिया है। इस मामले की जानकारी सीएम योगी ने ट्वीट के जरिए दी है।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, 9 नवंबर को लेंगे CJI पद की शपथ
इसके अलावा राज्य कर्मचारियों के हित के लिए वित्तीय वर्ष 2021- 22 प्रत्येक कर्मचारियों को 6908 रुपये बोनस दिया जाएगा। बीते दिनों राज्य कर्मचारियों की तरफ से यह मांग की गई थी कि महंगाई भत्ता बढ़ाया जाए। जिसे योगी सरकार ने पूरा करने का फैसला लिया है।upcm