
राहत : उत्तराखंड में घटे पेट्रोल – डीजल के दाम, जानिए क्या है वर्तमान कीमत
देहरादून। लम्बे समय से पेट्रोल – डीजल(Petrol-diesel ) के बढ़े दामों की मार झेल रही जनता को फिलहाल केंद्र सरकार दाम घटा कर लोगों को राहत दिलाई है। केंद्र सरकार(central government) ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में पर छह रुपये घटाने का फैसला किया गया। उत्तराखंड(Uttarakhand) की राजधानी में देहरादून में पेट्रोल 8.51 रुपये और डीजल 7.08 रुपये सस्ता हो गया है। राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल रुड़की में और सबसे महंगा पेट्रोल पिथैरागढ़ में मिल रहा है।
उत्तराखंड में कहां सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल
शहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून– 95.22——90.26
ऋषिकेश—94.92——89.98
हरिद्वार– 94.47——89.58
रुड़की—-94.35——89.46
नई टिहरी 96.07——-90.99
कोटद्वार 95.30——90.39
रुद्रप्रयाग—97.09—-92.07
हल्द्वानी–94.42—-89.55
नैनीताल— 95.12——-90.06
पिथौरागढ़—97.12——91.96
रुद्रपुर——–94.80—–89.93
अल्मोड़ा—–95.49—-90.48
उत्तराखंड सीएम ने की केंद्र के फैसले की सराहना
सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलिंडर में सब्सिडी देने के केंद्र सरकार के निर्णय को स्वागत योग्य कदम बताया है।
सीएम धामी ने कहा कि, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाते हुए पेट्रोल पर 9.50 रुपये और डीजल पर सात रुपये प्रति लीटर की बड़ी कटौती की है। इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का हृदयतल से आभार है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 सिलिंडर तक 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी देने का केंद्र का फैसला सराहनीय है। इस जनकल्याणकारी निर्णय से उत्तराखंड समेत देश के नौ करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।”