
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सैनिकों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर।
जम्मू कश्मीर : आज कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सैनिक और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। सेना और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को सेना ने ढेर करने के साथ ही पिछले 24 घंटे में कुल मिलाकर पांच दहशतगर्दों का खात्मा किया है।
मीडिया से वार्ता में कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में भारतीय सैनिकों ने कश्मीर में 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में सेना को मिले कामयाबी पर उन्होंने सेना और स्थानीय पुलिस सुरक्षा बल दोनों को ही शुभकामनाएं दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना को कुलगाम में दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। देर रात सेना और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हुई। बता दें, पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई अवसर दिए। मगर आतंकियों के समर्पण ना करने और फायरिंग जारी रखने पर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से देर रात तक फायरिंग जारी रही।
आपको बता दें कि इससे पहले कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता हाथ लगी थी। आतंकवादियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद को मार गिराया था। उबैद कई आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था।
यह भी पढ़ें:- ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में भड़की हिंसा, हुई फायरिंग