
बिहार : किसानों के लिए खुशखबरी, ‘तरकारी एप’ से बिकेंगी सब्जियां, घर बैठे होगा मुनाफा
पटना : सहकारिता विभाग ने किसानों के लिए नई योजना की शुरुआत की है। बिहार के किसानों के लिए तरकारी एप बनाया जा रहा है। एप के ज़रिए सारे किसान घर बैठे सब्जियां बेच सकेंगे। इससे किसानों को भी मुनाफा होगा और लोगों को भी ताज़ी सब्जियां सही दाम पर मिल सकेंगी।
सहकारिता विभाग ने एप बनाने की सारी तैयारी प्रारंभ कर दी है। एप लांच होने के बाद किसानों को बाजार जाने की मेहनत नही करनी पड़ेगी, ना ही उन्हें बिचौलियों के दरवाज़े खटखटाने पड़ेंगे।
‘तरकारी एप’ की योजना हर किसान के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस योजना से राज्य भर के सब्जी उत्पादकों को बेहतर बाजार मिलेगा और किसानों को अपनी सब्जियों के लिए उचित दाम भी मिल सकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को भी ताज़ा गुणवत्तापूर्ण सब्जियां सही दाम पर मिल सकेंगी। सहकारिता विभाग के अनुसार इस योजना को अन्य राज्यो में भी बढ़ाने की पूरी तैयारी की जाएगी।
सहकारिता विभाग के अधिकारी से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में करीब 15 जिले शामिल है। अधिकारी ने यह भी बताया कि, तरकारी एप सब्जी उत्पादक समिति से जुड़े हुए किसानों के लिए अधिक फायदेमंद है।
तरकारी एप के जरिए किसान अपनी सब्ज़ियों के दाम और मात्रा डिजिटली लोगो को बता सकेंगे। लोगों को भी बाज़ार जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी जिससे ग्राहक और किसान दोनों को लाभ होगा। तरकारी ब्रांड को स्थापित करने की कार्य योजना शुरू हो चुकी है। सरकार किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की भी व्यवस्था कर रही है। तरकारी ब्रांड को राज्य के हर प्रखंड में स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है।