
India Rise Special
सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कमाल की रिजाइन एप्लीकेशन देखें यहां….
इंटरनेट पर कई बार अजीबोगरीब एप्लिकेशन या लेटर वायरल हो जाते हैं, जिसे पढ़ने में बिल्कुल मजा आता है। अब एक रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है जिसमें पढ़ने को तो कुछ नहीं है लेकिन लोग इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस त्यागपत्र को पढ़कर लोगों को मजा आ रहा है. आदमी ने अपना इस्तीफा सिर्फ तीन शब्दों में बॉस को सौंप दिया। जब लोग इस्तीफा देते हैं तो अपने-अपने अंदाज में केस गढ़ते हैं। इसमें कम से कम लोग अपने बॉस या कंपनी का शुक्रिया अदा करते हैं. लेकिन अपना अनुभव साझा करें।
इस्तीफे के कारण अक्सर दिए जाते हैं। लेकिन इस पत्र में प्रिय महोदय के बाद केवल ‘अलविदा सर’ लिखा है। कावेरी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर चिट्ठी की एक फोटो शेयर की.