
इलाहाबाद : आजम खान की जमानत पर सुनवाई पूरी, बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सीतापुर जेल में बंद
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व सांसद आजम खान की जमानत अर्जी की सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत ने तमाम पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस राहुल चतुर्वेदी ने अपने फैसले को सुरक्षित किया है वहीं राहुल चतुर्वेदी की बैंक आजम खान मामले में अखिलेश सप्ताह अपना निर्णय सुनाएगी।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सीतापुर जेल में बंद है। यदि आजम खान की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट जमानत भी देती है तो वह जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे क्योंकि आजम खान और कई मामलों के आरोपी हैं। इसको लेकर आजम खान को अभी जेल से बाहर आना नामुमकिन है। गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद आजम खान पर शिकंजा कसा है वही आजम खान का आरोप है कि उन्होंने 2019 में शत्रु संपत्ति पर कब्जा रखा है।
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के वकील ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि उन्हें बेवजह राजनीतिक कारणों के चलते फंसाया गया है वही योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि आजम खान ने अवैध तरीके से शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर रखा है यही नहीं शत्रु संपत्ति को कब्जा का जौहर विश्वविद्यालय के परिसर में नियम विरुद्ध तरीके से शामिल किया गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई थी और वह लगातार हंसते चले जा रहे थे जिसके चलते आजम खान को जेल जाना पड़ा।