
आम आदमी को राहत ! UP में नहीं बढ़ेगी बिजली दरें
अधिकतम स्लैब 6.50 रुपए होगा। इसके अलावा नोएडा पावर कंपनी अपने यहां बिजली दर में 10 फीसदी की कटौती करेगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। शनिवार को बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। अब घरेलू से लेकर कमर्शल उपभोक्ताओं तक की बिजली दर नहीं बढ़ेगी। इस फैसले से प्रदेश के 2.40 करोड़ उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। अब सात रुपए की जगह अधिकतम स्लैब 6.50 रुपए होगा। इसके अलावा नोएडा पावर कंपनी अपने यहां बिजली दर में 10 फीसदी की कटौती करेगी।
बता दें कि अभी तक 500 यूनिट के ऊपर रीडिंग जाने के बाद उपभोक्ता को सात रुपए यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब इस स्लैब को हटा दिया गया है। अब उपभोक्ताओं का अधिकतम स्लैब 6.50 रुपए होगा। पहले 300 से 500 यूनिट के बीच 6.50 रुपए प्रति यूनिट बिल देना पड़ता था, लेकिन अब 300 के ऊपर जितना भी यूनिट बिल जाएगा, उसका रेट 6.50 रुपए प्रति यूनिट ही होगा।
उपभोक्ता परिषद ने दी बधाई
इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्यु उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बधाई दी है। पिछली तीन सरकारों के बाद यूपी में पहली बार बिजली दर बढ़ाने की जगह उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। इससे पूर्व मायावती, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की पहले कार्यकाल वाली सरकार में दर लगातार बढ़े ही थे। लेकिन, इस बार दर भी नहीं बढ़ी और एक अधिकतम स्लैब सात रुपए को खत्म भी कर दिया गया है।
पहले दर और स्लैब
दर स्लैब
5.50 रुपए 0 से 150 यूनिट
6 रुपए 151 से 300 यूनिट
6.50 रुपए 300 से 500 यूनिट
7 रुपए 500 से ज्यादा
अब दर और स्लैब
दर स्लैब
5.50 रुपए 0 से 150 यूनिट
6 रुपए 151 से 300 यूनिट
6.50 रुपए 300 से 500 यूनिट