TrendingUttar Pradesh

ब्रेकिंग: लखनऊ के ओमेक्‍स रेज‍िडेंसी के 18वें तल से ग‍िरकर बच्ची की मौत

जानकारी के मुताबिक व खेलते खेलते जीने के पास आ पहुंची और बीच के गैप में फर्स्ट का सीधे बेसमेंट में गिर गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (LUCKNOW)के सहित पर किनारे स्थित ओमेक्स रेजीडेंसी (OMAXE RESIDENCY)से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि ओमेक्स रेजिडेंसी 2 टावर नंबर 20 से हृदय विदारक घटना में आठवीं तल से गिरकर 3 साल की मासूम की मौत(DEATH) हो गई। जानकारी के मुताबिक व खेलते खेलते जीने के पास आ पहुंची और बीच के गैप में फर्स्ट का सीधे बेसमेंट में गिर गई।

बड़ी खबर: यूपी की फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगें नीतीश कुमार, अफवाहों पर लगाया विराम

जानकारी के मुताबिक घटना के साथ बच्चे की मां पूनम चौरसिया फ्लैट संख्या 18 सो 2 में रहने वाली अपर्णा गुप्ता के यहां पर काम कर रही थी। ओमेक्स सिटी सेक्टर शैलेंद्र ने बताया कि बच्ची की मां घरों में काम करती है | बच्ची के पिता बृज किशोर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बच्ची और उसके परिवार जम्मू से हरदोई जनपद के अतरौली गोरिया कला के रहने वाले हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: