
ब्रेकिंग: लखनऊ के ओमेक्स रेजिडेंसी के 18वें तल से गिरकर बच्ची की मौत
जानकारी के मुताबिक व खेलते खेलते जीने के पास आ पहुंची और बीच के गैप में फर्स्ट का सीधे बेसमेंट में गिर गई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (LUCKNOW)के सहित पर किनारे स्थित ओमेक्स रेजीडेंसी (OMAXE RESIDENCY)से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि ओमेक्स रेजिडेंसी 2 टावर नंबर 20 से हृदय विदारक घटना में आठवीं तल से गिरकर 3 साल की मासूम की मौत(DEATH) हो गई। जानकारी के मुताबिक व खेलते खेलते जीने के पास आ पहुंची और बीच के गैप में फर्स्ट का सीधे बेसमेंट में गिर गई।
बड़ी खबर: यूपी की फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगें नीतीश कुमार, अफवाहों पर लगाया विराम
जानकारी के मुताबिक घटना के साथ बच्चे की मां पूनम चौरसिया फ्लैट संख्या 18 सो 2 में रहने वाली अपर्णा गुप्ता के यहां पर काम कर रही थी। ओमेक्स सिटी सेक्टर शैलेंद्र ने बताया कि बच्ची की मां घरों में काम करती है | बच्ची के पिता बृज किशोर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बच्ची और उसके परिवार जम्मू से हरदोई जनपद के अतरौली गोरिया कला के रहने वाले हैं।