
यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी लड़की ने की भारत सरकार की तारीफ, कही ये बातें…
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश करीब दो हफ्ते तक युद्ध में रहेंगे। इसके बाद भी कोई समझौता नहीं हो सका। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा अभियान के जरिए छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. इस बीच भारत सरकार की ओर से बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान समेत कई देशों ने बचाव में आकर उन्हें युद्ध के मैदान से बाहर निकाला है. इन सबके बीच पाकिस्तानी छात्रा अस्मा शफीक ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की है.
अस्मा ने वीडियो में कहा, “मैं यूक्रेन में भारतीय दूतावास की बहुत आभारी हूं।” हम बहुत मुश्किल स्थिति में थे लेकिन उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मैं भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनकी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। भारतीय दूतावास का शुक्रिया, हम सकुशल घर लौट रहे हैं।