
नैनीताल में पर्यटन उद्योग मालिकों इस वजह से करना पड़ रहा नुकसान का सामना
नैनीताल। उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र नैनीताल में इन दिनों पार्किंग समस्या और रूसी बाइपास व नारायण नगर से औसत दर्जें के वाहनों में की संचालित की जा रही, शटल सेवा की वजह से पर्यटन व्यवसायियों भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। अव्यवस्था की वजह से नैनीताल जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन से क्वालिटी टूरिज्म की भी हालत खराब हो गयी है। परिणामस्वरूप अत्याधुनिक सुविधाओं वाले होटल-रेस्टोरेंट संचालक घाटा उठाने को मजबूर हैं।
इन दिनों नैनीताल में तीन हजार से अधिक पर्यटन वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा है। करीब पांच सौ होटल, सौ से अधिक रेस्टोरेंट हैं। इसमें से 50 के करीब होटल और करीब 20 रेस्टोरेंट अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। हालिया सालों में निजी वाहनों से उच्च आर्थिक वर्ग के पर्यटकों का यहां आने का सिलसिला बढ़ता गया तो पार्किंग के इंतजाम कम पड़ गए।
इस अव्यवस्था को सही करने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से रूसी बाइपास, नारायण नगर में अस्थायी पार्किंग के साथ ही अन्य सुविधाएं दी जा रही है। होटलों में बुकिंग व पार्किंग सुविधा वाले पर्यटकों को बाइपास से भेजने व अन्य को शटल सेवा से भेजने का प्लान भी बनाया , लेकिन वहां बदइंतजामी व मेहमाननवाजी का व्यवहार नहीं होने और पार्किंग नहीं होने से अव्वल दर्जे का पर्यटक अन्य पर्यटन स्थलों के लिए डायवर्ट हो रहा है। इसका नतीजा शहर के पर्यटन उद्यमियों को भुगतना पड़ रहा है।