
रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरैान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि, इस सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न किसानों और युवाओं का हो रहा है। किसानों पर गाड़ी चढ़ाई जा रही है। युवाओं को उनका हक देने के बजाय लाठियां बरसाई जा रही हैं।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जेल में बंद हैं। उन्हें साजिश के तहत जेल से निकलने नहीं दिया जा रहा है। ये चुनाव उनके बिना हम लड़ रहे हैं। बीजेपी की सरकार ने उनपर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जेल भेज दिया। लेकिन जिन्होंने किसानों की हत्या की, उन्हें जमानत मिल रही है।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, 10 मार्च के जब हम युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगें। तब जाकर बीजेपी की गर्मी निकलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि, 10 फरवरी को हुए मतदान से साफ हो गया है कि, 10 मार्च को सपा की सरकार आ रही है। इसलिए बीजेपी की हवा खराब हो गई है। आगामी चरण में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है।