
Rajasthan: राज्य के 28 जिलों में बंद रहा वैक्सीनेशन सेंटर पर काम
Rajasthan: राजस्थान के 33 में से 28 शहरों में शनिवार को टीकाकरण का काम नहीं हो सका। टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण अब सोमवार से फिर टीके लगाए जाएंगे। शनिवार को जयपुर में कुछ ही केंद्रों पर टीके लगाए गई।
राजस्थान (Rajasthan) को शुक्रवार देर शाम तक 1.9 लाख वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार से मिल सकी। इस डोज को चार जिलों में भेज दिया गया। प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान के परियोजना निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि वैक्सीन नहीं उपलब्ध नहीं होने के कारण 28 जिलों में स्टॉक खत्म हो गया है।
इस कारण इन जिलों में वैक्सीनेशन का काम शनिवार को नहीं हो सका। कुछ स्टॉक बचा था, जिसे मात्र दो सेंटर्स में ही उपयोग में लिय गया। अब केंद्र सरकार से रविवार तक टीकों का नया स्टॉक मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 25 लाख 71 हजार 814 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई गई है। इनमें वे लोग है जिनके कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 6 लाख 57 हजार 398 लोग ऐसे हैं, जिनका टीकाकरण पूरा हो चुका है।
जैसलमेर जिले में सबसे कम वैक्सीन लगाई गई है। यहां अब तक दो लाख 43 हजार 310 लोगों को टीके लगाए गए है। इनमें से 63 हजार 775 लोगों के वैक्सीनेशन का काम पूरा हो चुका है। प्रदेश की अनुमानित आबादी 7.70 करोड़ है।
इसमें से 31 फीसद दो करोड़ 38 लाख 64 हजार 10 लोगों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। गौरतलब है कि राजस्थान देश के उन प्रदेशों में शामिल हो गया है, जहां तीन करोड़ लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं लेकिन अभी भी तीन करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाना बाकी है।
उदयपुर संभाग के आदिवासी इलाकों में अब भी लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर अफवाह है लेकिन आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले की एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है, जहां के सौ फीसद लोग टीके लगवा चुके हैं। भीलूड़ा की कुल जनसंख्या 6599 है और यहां के 5451 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं।
18 साल से कम उम्र के बाकी 1144 लोगों में बच्चे तथा बाहर रहने वाले 62 लोग शामिल हैं। ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस तरह भीलूड़ा पंचायत 100 फीसद टीकाकरण कराने वाली पंचायत बन चुकी है।