
राजधानी को सौगात, जल्द मिलेगी जाम से निजात
शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। इससे गोमती नगर अयोध्या रोड की तरफ जाने वाले वाहन
लखनऊ: नए वर्ष के अवसर पर राजधानीवासियों को सौगात मिली। राजधानी लखनऊ में जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार ने छह नए फ्लाईओवर और ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की है। राजधानी में फ्लाईओवर,ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी।
शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। इससे गोमती नगर अयोध्या रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालक सीधे फ्लाईओवर से चलकर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे वही वीआईपी लोगों के आने पर कानपुर रोड पर रूट डायवर्जन नहीं करना पड़ेगा। नहीं नहीं वही बीकेटी में चंडिका देवी पुल मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। उतरेठिया नगराम रोड अंबेडकर विश्वविद्यालय ओवरब्रिज वा राजाजीपुरम क्लोवर लीफ जून तक बंद कर भी तैयार हो जाएगा।
आपको बता दें कि सेतु निगम के एमडी योगेश पवार ने बताया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर बनने से राजधानी में करीब 10 लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इन निर्माणाधीन ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का कार्य पूरा हो जाने के बाद अनूपगंज और मोहनलालगंज ओवरब्रिज का निर्माण का अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसी के साथ गोमती नगर को गोमती नगर विस्तार से जोड़ने वाला भरवारा और दिलकुशा रेलवे क्रॉसिंग पर भी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।