
कुलगाम में हिजबुल के 3 आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और वाहन जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कुलगाम में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या के मामले में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है और उनके पास से दो पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है“
उन्होंने बताया, “अपराध में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुश्ताक यातू ने हिजबुल के चीफ कमांडर फारूक नल्ली के निर्देश पर सरपंच की हत्या की थी।“
बता दें कि शब्बीर अहमद मीर को 11 मार्च को श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में उनके घर पर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पिछले दस दिनों में सरपंच की यह तीसरी हत्या है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सरपंच को श्रीनगर के एक सुरक्षित होटल में रहने दिया गया था, लेकिन वह पुलिस कर्मियों को बताए बिना घर चला गया।
वहीं मारे गए पंचायत नेता की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में पहचान की गई थी लेकिन बाद में इस दावे को खारिज कर दिया गया था। 9 मार्च को श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में आतंकियों ने समीर अहमद भट नाम के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच के अनुसार आतंकवादियों ने उनके घर में धावा बोल दिया और उनके सीने में दो गोलियां दाग दीं। भट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि 2 मार्च को कुलगाम जिले में आतंकियों ने मोहम्मद याकूब डार नाम के पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कश्मीर घाटी में दस दिनों के अंतराल में स्थानीय निकाय के तीन प्रतिनिधियों की हत्या को लेकर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने एक बैठक की थी।