
बिहार के खगड़िया में बम विस्फोट में चश्मदीदों ने किया ये खुलासा, बताई ये बात
बिहार। बिहार के जिला खगड़िया में हुए बम धमाके में 14 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। विस्फोट में जख्मी हुए लोगों में चार बच्चे में शामिल है। इस विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच एसपी अमितेश कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इसके साथ ही विस्फोट स्थल पर खगड़िया पर पहुंचे एसपी अमितेश कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया की, ” प्राथमिक जांच के अनुसार, कुल तीन विस्फोट हुए हैं। जिनमें से दो कम तीव्रता के थे। एक चश्मदीद ने दावा किया, 20-23 छोटे बमों के जमीन पर गिरने के बाद बड़ा धमाका हुआ।”
खगड़िया में हुए बम धमाके में जख्मी लोगों की पहचान मंगल सदा के 5 वर्षीय पुत्र साजन कुमार, अशोक सदा का 8 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, दिनेश सदा का पुत्र टिक्कू कुमार, मंगल सदा का पुत्र अर्जुन सदा, अशोक सदा, पुलिस सदा का पुत्र सतीश सदा और छोटू सदा की पत्नी बिजली देवी और श्रवण कुमार का पुत्र सुदर कुमार के तौर पर हुई है।