
योगी कैबिनेट के फैसले, सोलर प्लांट के लिए SC-ST किसानों को 100% छूट
सूर्य वित्त योजना के तहत दिए जा रहे 30 हजार नए रोजगार, करीब 7700 करोड़ होंगे खर्च।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इसमें 24 अहम प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान यूपी की पर्यटन नीति से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। इसमें सरकार प्रदेश में बने पुराने महलों को हेरिटेज होटल में बदलने के लिए मदद करेगी। इसके अलावा विलेज स्टे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सहायता की जाएगी। विलेज स्टे योजना के तहत पुराने घरों को सुधारने की भी योजना है, जिससे यूपी में टूरिज्म बढ़ेगा। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए पूरी जानकारी दी।
योगी कैबिनेट में पास हुए कुछ अहम प्रस्ताव…..
संभल में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी
शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से होगा शुरू
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की तीन वाहिनी के लिए खरीदे जाएंगे 244 नए वाहन, पुराने वाहनों की होगी नीलामी
दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी HRIT गाजियाबाद और दूसरा महावीर विश्वविद्यालय मेरठ का प्रस्ताव पास
संजय गांधी स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय में क्रिटिकल केयर के 12 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था, अब हो जाएंगे 32 बेड
सरकार से आए हुए प्रावधानों में 79 में से 74 फायर सेफ्टी धाराओं को किया गया स्वीकार
रामपुर और सहारनपुर में एटीएस मुख्यालय के लिए दी गई जमीन, सहारनपुर में सिंचाई विभाग दे रहा 28 एकड़ की जमीन
हाईकोर्ट के ट्रेनी जज के कार्यकाल को एक साल से बढ़ाकर किया गया दो साल
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमान नीति में संशोधन, अब इसके तहत किया जाएगा 40 हजार करोड़ का निवेश
राज्य में बनाए जाएंगे तीन उत्कृष्टता केंद्र और दिए जाएंगे चार लाख रोजगार
घर पर लगने वाले सोलर रूफटॉप पर भी दी जाएगी छूट
शिक्षण संस्थाओं को दी जाएगी सब्सिडी
नई ऊर्जा नीति के तहत अनुसूचित जनजाति के किसानों सोलर प्लांट को 100 फीसदी छूट और अन्य किसानों को 90 फीसदी की
सोलर पार्क बनाने के लिए एक रुपए प्रति एकड़ की लीज पर दी जाएगी सरकारी जमीन
सभी नगर निगम को सोलर सिटी के रूप में किया जाएगा विकसित, अयोध्या पर विशेष फोकस
सूर्य वित्त योजना के तहत दिए जा रहे 30 हजार नए रोजगार, करीब 7700 करोड़ होंगे खर्च।