
2 दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम ?
कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) आज 20 जून से कर्नाटक के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) के मौके पर 21 जून को कर्नाटक(Karnataka) के मैसूर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोरोना महामारी(corona pandemic) के चलते 2 साल से रद्द होने वाला ये कार्यक्रम इस बार फिजिकल मोड में होगा।
ये भी पढ़े :- कल्लू में सूखे की वजह से फल और फसले, कम पैदावार की वजह से बढ़ सकती है कीमते
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी सोमवार को बेंगलुरु में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science) में सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बागची-पार्थसारथी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान वे बेंगलुरु में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स(Dr. BR Ambedkar School of Economics) का भी दौरा करेंगे और बेस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री ने दिए संकेत, इस जनपद का नाम होगा आर्यमगढ़
इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्र को 150 ‘प्रौद्योगिकी हब’ समर्पित करेंगे जिन्हे औद्योगिक परिवर्तन करके विकसित किया गया है। इसके बाद वे 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। बेंगलुरु के बाद पीएम मोदी मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। यहां वह नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। साथ ही अखिल भारतीय संस्थान में ‘संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
माना जा रहा है कि, पीएम मोदी आज शाम श्री सुत्तूर मठ और श्री चामुंडेश्वरी मंदिर भी जाएंगे। वहीं आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार सुबह पीएम मोदी मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।