
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को 50 से अधिक मंत्रियों के साथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह से पहले 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। राजधानी स्थित लोकभवन में यह बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि सरकार गठन को लेकर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पर्यवेक्षक, जबकि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री शाह समेत 200 से अधिक वीआईपी के शामिल होने की संभावना है। जानकरी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग भी मौजूद रहेंगे, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।