
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नए विधायकों के शपथ का दौर आज भी जारी है। बीते सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता विपक्ष अखिलेश यादव समेत 300 से अधिक विधायकों और मंत्रियों ने शपथ ली थी। बचे हुए विधायकों के शपथ का सिलसिला आज भी जारी है इसी बीच psp मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने आज अध्यक्ष सतीश महाना से शपथ ग्रहण की। माना जा रहा था कि नाराजगी के चलते शिवपाल सिंह यादव शपथ नहीं ले रहे हैं लेकिन बुधवार को उन्होंने विधायक पद की शपथ ले ही ली।
यूपी विधानसभा में 28 29 मार्च को विधायकों के शपथ के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। इस दौरान 393 विधायकों ने शपथ ली। वहीं 10 विधायक अभी तक शपथ नहीं ले पाए हैं। इसी क्रम या शिवपाल सिंह यादव ने इटावा की मैनपुरी सीट से चुने गए विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण ग्रहण की।
गौरतलब है कि विधानसभा सदस्यों को बैठक में भाग लेने का अधिकार जब तक नहीं होता जब तक वह विधानसभा की शपथ ग्रहण नहीं कर लेते हैं। एक विधायक को शपथ लेने के बाद ही बैठक में भाग लेने की अनुमति होती है वे मतदान करने का अधिकार रखते हैं ऐसे सदस्यों को संसदीय समितियां उपाध्यक्ष के पैनल के लिए नाम तो दिया जा सकता है लेकिन शपथ लेने के बाद ही विश का कार्य कर पाएंगे।