
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिन पर दिन सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं इसी कड़ी में आज बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अकेले दम पर शानदार जीत का दावा करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी 2007 से भी मजबूत सरकार बनाएगी। इसके साथ मायावती ने दावा किया कि इस बार अच्छा परिणाम आएगा।
आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर मायावती ने उन्हें सदन जी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और सपा पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा,”भाजपा वाले कहते हैं कि अपराध नहीं होते लेकिन कोई दिन ऐसा नहीं बीता जब यूपी में अपराध ना होता हो। अपराध होता है बस खबर नहीं दिखती क्योंकि भाजपा वाले मीडिया को मैनेज कर लेते हैं।
वहीं दूसरी तरफ मायावती ने अखिलेश यादव भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के बीच गठबंधन को लेकर कहा कि वह दोनों गठबंधन भी कर ले तो भी बहुजन समाज पार्टी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा पर मायावती ने कहा कि गठबंधन करने वाले लोग जो विजय रथ यात्रा निकालने हैं अभी विजय मिली भी नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की पिछली सरकार में गुंडागर्दी होती थी चंदौली में सपा ने कैसे कानून हाथ में लेकर पुलिस के साथ बुरा व्यवहार किया वहां प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है।
इसके साथ ही मायावती ने कहा कि आज देश में करोड़ों दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग और भारतीय संविधान के मूल निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते थे इस अवसर पर मैंने अपने निवास पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए अंबेडकर जी ने अपने जीते जीते इन वर्गों के लोगों को कानूनी अधिकार दिलाने के साथ-साथ उन्हें यह भी कहा था कि उन्हें अपने संविधान में मिली कानूनी कार्रवाई का लाभ उठाना चाहिए।