
उत्तराखंड राज्य ने टीकाकरण में स्थापित किया एक और रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण की गति तेज कर दी गई है।उत्तराखंड सरकार ने दिसंबर महीने तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा हैं। राज्य सरकार इस लक्ष्य की तरफ अग्रसर भी नज़र आ रही है।
आज उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया , जहां दो जिलों में संपूर्ण रूप से वैक्सीनेशन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। साथ ही पूरे प्रदेश में लगभग 75 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है।
प्रदेश के बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले में 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है । साथ ही पौड़ी के खिरसू ब्लॉक में भी सभी लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लगा दी गई है।
इस उपलब्धि के साथ ही ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। देश में उत्तराखंड के इन दो जिलों के अलावा अभी तक बस केरल के एक जिले वायनाड में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।
माना जा रहा है कि देश के अन्य राज्यों में केवल 50 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक लगी हैं। जबकि उत्तराखंड यहां भी सबसे आगे है। लगभग 75 प्रतिशत लोग फर्स्ट डोज़ लगा चुके हैं। साथ ही 25 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है।
अगर इसी गति से उत्तखण्ड टीकाकरण अभियान चलता रहा तो जरूर ही दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का अपना लक्ष्य हासिल कर लेगा।
ये भी पढ़े :- उत्तरप्रदेश में जबरन धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ATS ने चार्जशीट की दाखिल