
राजस्थान में बच्चों पर कोरोना का कहर, 2 जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा बच्चे संक्रमित
राजस्थान के कुछ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर कम होता नजर आ रहा है वही कुछ जगह है ऐसे भी हैं जहां संक्रमण बच्चों पर हावी होता देखा जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संक्रमण की मार से यूं तो पूरा देश करा रहा है मगर आपको रोना की तीसरी लहर की आशंका ज्यादा परेशान कर देने वाली है क्योंकि अनुमान यह लगाया जा रहा है कि यह लहर बच्चों पर ज्यादा असरदार साबित होगी राजस्थान के 2 जिलों में बच्चे बहुत तेजी से संक्रमण की शिकार में आ रहे हैं डोसा और डूंगरपुर में बच्चों में खून का संक्रमण काफी परेशान करने वाला है।
यह भी पढ़े : Death certificate पर पीएम के फोटो वाले बयान को लेकर भाजपा ने किया पलटवार, मांझी से कहा…

किसी लहर को लेकर जैसी आशंका जताई जा रही थी वह दूसरी लहर में ही देखने को मिल रही है महामारी की चपेट में बच्चे आने लगे हैं बिल्कुल वैसा ही हो रहा है कोरोना का संक्रमण अब बच्चों को हो रहा है बड़ी तादाद में राजस्थान के अंदर बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। जानकारी की माने तो राजस्थान में बच्चों में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मच गया है. करीब 600 बच्चे संक्रमित हो गए हैं.
यह भी पढ़े : Death certificate पर पीएम के फोटो वाले बयान को लेकर भाजपा ने किया पलटवार, मांझी से कहा…
पिता की मौत, दो बच्चियां संक्रमित दौसा में सिकराय उपखंड के एक गांव की दो बच्चियों (एक की उम्र 9 साल है, दूसरे की उम्र 10 साल है) को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है. इन दोनों के पिता कोविड पॉजिटिव थे, उनका निधन हो चुका है, लेकिन उसके बाद कोरोना ने इन दोनों बच्चियों को चपेट में ले लिया. इसी तरह दौसा में एक दो साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव हो गया है.