
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के बाद अब योगी मंत्रिमंडल के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होना बाकी है। माना जा रहा है कि सोमवार को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है इसी के साथ नए सत्र में नए विधानसभा अध्यक्ष के नामांकन को लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मैं विधानसभा अध्यक्ष को लेकर 29 मार्च को चुनाव होना है। विधानसभा अध्यक्ष की रेस में कानपुर से विधायक सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है।
किसी भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा के आने से महंगाई बढ़ गई हैं। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा की दवाई महंगी, पेट्रोल डीजल महंगा, बच्चों की कॉपी किताबें महंगी, स्कूल की फीस महंगी, रसोई गैस महंगी घर का राशन महंगा सीमेंट मोरंग बालू सरिया महंगा और टोल टैक्स भी महंगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार में महंगाई धीरे-धीरे सब की जगह काट रही हैं राजा मस्त जनता त्रस्त।