Trending

आश्वासन के बाद माने किसान, आन्दोलन किया स्थगित, जानें क्या है मांग …

हरियाणा :  धान की सरकारी खरीद शुरू न होने से नाराज किसान अब मान गए हैं औऱ जीटी रोड 21 घंटे बाद धान की सरकारी खरीद का आश्वासन मिलने पर खोल दिया गया है।

किसान अपना सामान समेटने लगे हैं। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाम करने पर जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए एडवोकेट रणदीप तंवर ने देर रात पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ के समक्ष देर रात तक जन सुनवाई के बाद हरियाणा सरकार को आगाह किया था। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि किसान यूनियन द्वारा नेशनल हाईवे को जाम करने को लेकर दी गई कॉल के कारण आम आदमी को कोई परेशानी ना हो।

ये भी पढ़े :- अशोक गहलोत अगर बने कांग्रेस अध्यक्ष तो कौन संभालेगा राजस्थान का सीएम पद, जानिए क्या है संभावनाएं…

साथ ही ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे यह सुनिश्चित करने का हरियाणा सरकार को आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने किसान नेता गुरनाम सिंह को याचिका में प्रतिवादी बनाने का आदेश दिया है। शहीद उधम स्मारक परिसर में मंडी के नोडल अधिकारी कपिल शर्मा किसानों के बीच पहुंचे थे, और भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि, सरकार ने किसानों की प्रति एकड़ 22 से 28 क्विंटल धान खरीद करने की मांग मान ली है ।लेकिन धान की सरकारी खरीद शुरू करने को लेकर अभी अधिकारियों से बातचीत चल रही है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: