
TrendingUttar Pradesh
यूपी: सीएम योगी आज कैबिनेट मंत्रियों संग देखेंगे फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11:00 बजे पृथ्वीराज फिल्म की स्क्रीनिंग को देखेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट(cabinet) के सभी मंत्री आज बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार(akshay kumar) और मानुषी छिल्लर स्टार्टर की फिल्म पृथ्वीराज(prithviraj) कोई स्पेशल स्क्रीनिंग में देखेंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग मुख्यमंत्री कार्यालय यानी लोक भवन में की जाएगी और इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के सहयोगियों के साथ मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11:00 बजे पृथ्वीराज फिल्म की स्क्रीनिंग को देखेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों ने पृथ्वीराज फिल्म को देखा और अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर की एक्टिंग को खूब सराहा। बता दें कि फिल्म पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग लोक भवन के ऑडिटोरियम में होगी। इस मौके पर एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म पोषण के लिए अक्षय कुमार और मानसी चिल्लर वाराणसी भी गए थे।
आपको बता दें कि यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही और अब राज सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने पर भी विचार कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे जबकि मानसी चिल्लर इस फिल्म में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
यह पहला अवसर है जब किसी फिल्म की मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है। असल में यह फिल्म महान हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है | जिसके बाद इस फिल्म को योगी सरकार ने देखने का फैसला किया है।