
हिमाचल में 40 किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर किशोरों ने लगवाई वैक्सीन, जनजातीय क्षेत्रों में घर – घर पहुंचे स्वस्थकर्मी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर से बड़ग्रां तक 40 किलोमीटर बर्फ में पैदल सफर तय करके किशोरों को वैक्सीन लगाई।
गिरते-संभलते पहुंचे बड़ग्रां
मोटी पर्त की चादर में को-वैक्सीन का बॉक्स उठाकर टीम घंटों पैदल सफर करने के बाद बड़ग्रां पहुंची। इस बीच टीम को तीन ग्लेशियर भी पार करने पड़े। बर्फ में फिसलते और संभलते हुए बर्फ से ढ़के ग्लेशियर को पार करते स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया है।
बच्चों को एकट्ठा कर कराया वैक्सीनेशन
भरमौर से निकली टीम तीन दिन से बड़ग्रां में है। दरअसल भरमौर से सुबह निकली टीम देर शाम को बड़ग्रां पहुंची। जिसके बाद टीम ने ग्रामीणों से बच्चों को टीकाकरण के लिए एक स्थान पर लाने को कहा। स्कूल के नजदीक गांव के बच्चों को तो टीका लगा दिया गय। लेकिन दूरदराज इलाकों के बच्चों को बुलाने के कारण टीम अभी वहीं रुकी है।