
रफ्तार का कहर: आजमगढ़ में बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा, तीन की मौत और कई घायल
बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर रफ्तार का कहर नजर आया। आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेहरी अलवर गंज के पास बेकाबू कार ने राहगीरों कोरौंदा दिया जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्य कई बार पलटी जिसमें 6 लोग बैठे थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल रहा जानकारी के मुताबिक कार सवार में सभी छह लोग बसखारी स्थित दरगाह में मत्था टेक कर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंछी भगतपुर गांव निवासी संतराम अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे। तभी अतरौलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कहर बनकर टूट गई। कार की बेकाबू रफ्तार राहगीरों पर कहर बनकर टूटी व डिवाइडर को तोड़ते हुए चाय की दुकान में घुसकर जिसमें चाय की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।