
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश, कहा- सड़कों पर ना हो कोई आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को
लखनऊ: प्रदेश में कल एक साथ तीन त्यौहार होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर है। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर सख्ती करने का निर्देश दिया। बता दें कि कल एक ही साथ अक्षय तृतीया, ईद और परशुराम जयंती पढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को धर्मगुरुओं से वार्ता का निर्देश देने के साथ ही कहा कि आप सर देखें कि कहीं पर सड़क रोक कर धार्मिक आयोजन ना संपन्न कराए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस तथा प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर एक पर शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हुई इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम पूजा-पाठ आज निर्धारित स्थान पर ही हों। सभी जगह धर्मगुरुओं से संवाद बनाकर सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग तथा यातायात बाधित कर कोई आयोजन ना हो।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबियत बिगड़ी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि अनावश्यक कटौती ना हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता पेयजल आंख के प्रबंध कराए जाएं लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में संपन्न माहौल काफी बेहतर बनाया जाए।
दक्षिण भारत में शिक्षण संस्थान ने शुरू की सराहनीय पहल, छात्रों को दिखाई जाएगी‘द कश्मीर फाइल्स’
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कल प्रतिबंधित पशुओं के आवागमन पर रोक रहेगी वहीं किसी भी धर्म ग्रंथ से बेअदबी पर कार्यवाही होगी।