
कुंडली भाग्य की ईशा आनन्द ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर फ़ोटो शेयर कर दी की जानकारी
मुम्बई। जी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक की फेम अभिनेत्री ईशा आनन्द ने अभी हाल ही में मां बनी है। उन्होंने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया है। इस बात से उनके फैन्स बहुत खुश है।
अभिनेत्री ईशा ने 29 अक्टूबर अपने पति वासदेव सिंह जसरोटिया के घर जम्मू कश्मीर में अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस गुड न्यूज पर बोलते हुए टीवी अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा ने बताया कि, ‘मेरी हमेशा से ही एक प्यारे और खुशहाल परिवार की चाहत थी। यही मेरी मां की आखिरी इच्छा भी थी।”
बच्चों के जन्म पर अभिनेत्री ने मां को किया याद
इसके आगे बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, मेरी मां खुश होंगी और हमें स्वर्ग से आशीर्वाद दे रही होंगी। मेरे मन में दुनिया की सभी मांओं के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है, क्योंकि मुझे अब पता है कि यह दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण और डिमांड वाला काम है। इस दौरान हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। मातृत्व असल में एक बहुत ही प्यारा तोहफा है और एक विशेषाधिकार भी, जिसे मैं अपने दिल के करीब रखना चाहूंगी।’
बच्चों को दूंगी समय – ईशा
बच्चो के जन्म के बाद ईशा अपने बच्चो पर ही ध्यान देना चाहती है। ईशा ने इस विषय पर बोलते हुए भी कहा है कि , “यह एक यात्रा है और मैं इसके हर पल का आनंद लेना चाहती हूं। मैं प्रवाह के साथ जा रही हूं। इसलिए, मुझे विश्वास है कि मुंबई लौटने में छह महीने और लगेंगे। मैं अपने डॉक्टर की अनुमति के तुरंत बाद काम करना शुरू करूंगी।”