
यूपी: चाचा -भतीजे में बढ़ीं दूरियां, दिल्ली में नेता जी के अलावा इनसे मिले प्रसपा मुखिया?
शिवपाल यादव बागी होते हैं और सपा से अलग होने का निर्णय लेते हैं तो उनकी विधायकी पर खतरा बना
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों में फूट पड़ती नजर आ रही है। चुनावी परिणामों के ठीक बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के जहां अमित शाह से मिलने की खबरें आईं तो वहीं महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने भी बगावत कर दी। उन्होंने अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाये। इस बीच अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने भी बगावती तेवर दिखा दिये हैं। मंगलवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक में भी शिवपाल यादव ने शिरकत नहीं की है। साथ ही अभी तक सदन में विधायक पद की शपथ भी नहीं ली है। गौरतलब है कि सपा के विधायक दलों की बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था। जिसके बाद से ही उनकी नाराजगी की खबरें सामने आईं थीं। हालांकि सपा के नेताओं ने तर्क दिया कि वो हमारे सहयोगी दल के नेता हैं, ऐसे में उन्हें बाद में बुलाया जाएगा। इन सबके बीच शिवपाल यादव पहले तो इटावा चले गये और उसके बाद दिल्ली का रुख कर लिया। मंगलवार को वो दिल्ली से तो लौटे लेकिन, इटावा में ही ठहर गये। अब उनके बागी होने की भी खबरें आ रहीं हैं। वहीं यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिरकार दिल्ली में किस-किससे उनकी मुलाकात हुई है।
बागी होने पर जा सकती है विधायकी
अगर शिवपाल यादव बागी होते हैं और सपा से अलग होने का निर्णय लेते हैं तो उनकी विधायकी पर खतरा बना रहेगा। गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने सपा के साइकिल सिंबल पर चुनाव लड़ा था। ऐसे में वह गठबंधन से अलग होते हैं तो सपा की संस्तुति पर उनकी विधायकी जा सकती है। शिवपाल यादव ने हालांकि अभी तक अलग होने का निर्णय तो नहीं लिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब वह अपनी पार्टी के विस्तार के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी का विलय नहीं किया है।
दिल्ली में किस-किससे मिले शिवपाल?
अखिलेश यादव के रवैये से नाराज शिवपाल यादव दिल्ली चले गये थे। हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि वहां पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया है। लेकिन, यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या वो सिर्फ मुलायम सिंह से ही मिलने पहुंचे थे। सूत्रों का दावा है कि उन्होंने दिल्ली में अमित शाह से भी मुलाकात की है। लेकिन, अभी तब उनकी ओर से कोई बयान नहीं आया है। फिलहाल वह दिल्ली से लौटने के बाद इटावा में रुके हुए हैं।