
भाजपा ने 21 वर्षीय छात्रा आरती को दिया जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया हैं. इसी क्रम में पार्टी ने बीए तृतीय वर्ष की छात्र आरती तिवारी को बलरामपुर सीट से अपना जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है. हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत सदस्य चुनाव में 21 साल की आरती तिवारी वार्ड नंबर 17 से चुनी गई हैं. एक युवा चेहरे को मौके दिए जाने पर जिला बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है. हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत सदस्य चुनाव में 21 साल की आरती तिवारी वार्ड नंबर 17 से निर्वाचित हुई हैं. एक युवा चेहरे को मौके दिए जाने पर जिला बीजेपी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है.
विरासत में मिली राजनीति
21 साल की आरती तिवारी को राजनीति में कोई रुचि नहीं थी लेकिन परिवार की राजनीतिक विरासत को देखते वह बड़ी हुई हैं. आरती तिवारी अभी जिले के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हैं जिले के वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था. वह 7157 मत प्राप्त करके विजयी हुईं. जिला पंचायत चुनावों को मिनी विधायकी का चुनाव कहा जाता है. इतने कम उम्र में यह सफलता मिलना अपने आप में बड़ी बात है.
आरती भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ी थीं. दिग्गजों को हराकर चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आरती को 7157 वोट प्राप्त हुए. अपने चाचा श्याम मनोहर तिवारी की प्रेरणा से आरती ने राजनीति में प्रवेश किया .आरती के चाचा श्याम मनोहर तिवारी बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता माने जाते हैं. चाचा की प्रेरणा पाकर आरती ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाया और बीजेपी से अपनी उम्मीदवारी पेश की.