
India Rise Special
Joshimath Landslide : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जोशीमठ भू-धंसाव मामला, जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज दायर की याचिका
देहरादून : जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने आज अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
एक तरफ जहां उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से स्थिति लगातार बिगड़ रही है। भू-धंसाव ने क्षेत्र के सभी वार्डों को चपेट में ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमओ ने निगरानी भी शुरु कर दी है। इसी बीच स्थिति को गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीती शाम उच्च स्तरीय बैठक की थी।
आपदा प्रभावित लोगों से मिले सीएम धामी
वहीं आज जोशीमठ ग्राउंड जीरो हालात का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां प्रभावितों से बातचीत की। सीएम ने कहा कि, प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना उनकी पहली प्रथामिकता है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले जोशीमठ के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट ली। शुक्रवार को उन्होंने जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव मामले में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इसके साथ ही सीएम धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा।