
TrendingUttar Pradesh
हवाई यात्रा शुरू, वाराणसी से गोरखपुर 25 मिनट में सफर पूरा
उड़ान सेवा के तहत हवाई सुविधाओं का विस्तार करते हुए सरकार ने इंटर स्टेट प्लाइट
वाराणसी: उड़ान सेवा के तहत हवाई सुविधाओं का विस्तार करते हुए सरकार ने इंटर स्टेट प्लाइट कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है। जिसके लिए वाराणसी से गोरखपुर और कानपुर के बीच उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उड़ान योजना के तहत इंटर स्टेट फ्लाइट गोरखपुर से वाराणसी का शुभारंभ किया। सरकार ने गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट्स की व्यवस्था की है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने स्पाइस जेट कंपनी को सौंपी है। दोनों शहरों के बीच की दूरी 20 से 25 मिनट में तय की जा सकेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसमें 27 मार्च से लेकर 29 अक्टूबर तक की उड़ाने शामिल हैं। पहले दिन ही करीब 90 फीसदी सीटें बुक हो गई थीं। मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से हिस्सा ले रहे थे। जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह भी इसमें शामिल हुए।
गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से गोरखपुर से जुड़े गंतव्य स्थानों की संख्या आठ और कुल विमानों की संख्या 12 हो जाएगी। राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश में नागरिक उड्डयन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है।