
2022 के चुनाव में बीजेपी की राह नहीं होगी आसान, ये मुद्दे रहेंगे हावी
यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं। इस बार बीजेपी के द्वारा इन चुनावों में जीत हासिल करना इतना आसान नहीं माना जा रहा है क्योंकि बताया जा रहा है कि केंद्र के किसान कानूनों के कारण राज्य के किसान बीजेपी से काफी ज्यादा नाराज है ।
अब इस मुद्दे में राकेश टिकैत ने हमला बोला है कि हम इस बार यूपी में महापंचायत करवाएंगे । दरअसल राकेश टिकैत कुछ समय पहले एक मीडिया चैनल पर इंटरव्यू देने आए थे जहां पर उन्होंने बीजेपी के ऊपर काफी कड़े वार किए । टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी किसानों की बातों को नजरअंदाज कर रही है और किसानों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है ।
इसके अलावा राकेश टिकैत ने यह भी कहा , ‘’कहीं जाने पर पाबंदी है क्या? भटिंडा में तो कई चुनाव नहीं है. हम प्रचार नहीं कर रहे हैं. सरकार ही हमारी बात नहीं सुन रही है तो देश में तो जाना ही होगा. अब हम लखनऊ का घेराव करेंगे। ”
ये भी पढ़े :- योगी सरकार में दी जौनपुरियों को सौगात,जल्द मिलेगी इस समस्या से निजात